मथुरा, नवम्बर 8 -- जिला ग्राम पंचायत विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुई। इसमें उन्होंने अन्य दूसरे विभागों के कार्यों का बहिष्कार कर उनके लिए दंडित किए जाने का विरोध जताया। बैठक में पंचायत सचिवों ने कृषि एवं राजस्व विभाग के कार्यो पूर्व रूप से बहिष्कार कर दिया। इसमें ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों के अनावश्यक वेतन अवरुद्ध करने एवं निलंबन का विरोध दर्ज कराया गया। उन्होंने अवकाश के दिनों एवं कार्यालय समय 10 से 5 बजे के बाद कार्य करने का बहिष्कार किया। उन्होंने निरीक्षण एवं गौशालाओं के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को बंद कराए जाने की मांग की। ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिति को फील्ड कर्मचारियों के लिए अव्यवहारिक बताया। वहीं उन्होंने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का सत्यापन ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्या...