मथुरा, दिसम्बर 6 -- चौमुहां। ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने शुक्रवार को ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में काली पट्टी बांधकर ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बीडीओ की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत नवेश कुमार सुमन को ज्ञापन सौंपा। धरने में सचिव चौधरी ब्रजमोहन सिंह ने कहा कि सचिवों का काम पूरी तरह फील्ड का है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी जैसी कार्यालय आधारित प्रणाली व्यावहारिक नहीं है। एक सचिव के पास 4-5 ग्राम पंचायतों का प्रभार है, ऐसे में किसी एक निश्चित स्थान पर समय से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करना संभव ही नहीं है। ग्राम विकास अधिकारी योगेश शर्मा ने कहा कि पंचायत स्तर पर सचिव के अलावा लेखपाल, अध्यापक, तकनीकी कृषि सहायक, गन्ना एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी भी हैं। इनके कार्यक्षेत्र सीमित हैं, इसलिए समान ऑनलाइन उपस्थिति प्...