गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश व्यापी आह्वान पर ग्राम पंचायत सचिवों ने मंगलवार को कैंपियरगंज ब्लाक मुख्यालय पर ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में सांकेतिक सत्याग्रह के तहत हाथ में काली पट्टी बांधकर काम किया। सचिवों ने 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर सरकारी कामकाज करने की बात कहीं। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में 5 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंचायत सचिव ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में फर्श पर बैठकर शांतिपूर्ण सांकेतिक सत्याग्रह करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...