चतरा, फरवरी 14 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के हुरनाली पंचायत सचिवालय में गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक का उद्देश्य पंचायत में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्यवन एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर किया गया। बीडीओ ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से ग्राम पंचायत में संचालित योजनाओं के कार्यों कि एजेंडा वार समीक्षा की। बीडीओ के द्वारा सर्वप्रथम शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई। जिसमें विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया जाना है। वैसे विद्यालय जहां आरओ नहीं लगा है। उसकी सूची प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि संबंधित विद्यालयों में 15वें वित्त आयोग मद की राशि से आरओ ...