बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। पंचायत सहायक की तरह अब ग्राम पंचायत सचिवों के रूप में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों की बायोमेट्रिक/ऑनलाइन उपस्थिति लगाने का आदेश शासन ने जारी किया है। इससे घर बैठकर काम करने वाले सचिवों पर अंकुश लग सकेगा। जिले में 1188 ग्राम पंचायते हैं। इनमें 88 ग्राम पंचायत अधिकारी और 115 ग्राम विकास अधिकारी तैनात हैं। अक्सर यह शिकायत रहती है कि सचिव गांव में उपस्थित नहीं रहते हैं। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी को सुबह 10 बजे ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...