अमरोहा, मई 1 -- क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और बहनोई गजनबी व परिवार के अन्य सदस्यों समेत तो 18 लोगों को मनरेगा मजदूर दर्शाने के मामले में फंसे पंचायत सचिवों की याचिका पर बुधवार को भी कोई निर्णय नहीं आ सका। सरकारी अधिवक्ता ने काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय मांगा है। अब मामले की सुनवाई छह मई को होगी। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की शादी जोया ब्लॉक क्षेत्र के पलौला गांव में हुई है। उनकी सास गुले आयशा ग्राम प्रधान हैं। शमी की बहन शबीना, बहनोई गजनबी व अन्य परिवार के सदस्यों को मनरेगा मजदूरी दर्शाने का मामला सामने आया था। मामले में केंद्र और प्रदेश सरकार ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। डीएम निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर तीन मार्च की शाम जोया ब्लॉक बीडीओ लोकचंद ने तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी पृथ्वी सिंह, ...