लखीसराय, जून 24 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में विभिन्न 24 पंचायतों के पंचायत सचिवों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार और सांख्यिकी पदाधिकारी कौशल कुमार भी थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में अब पंचायत सचिवों के द्वारा लोगों के जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इन पंचायत सचिवों को पासवर्ड आ गया है। पंचायतों में रहकर ग्रामीणों के जन्म मृत्यु का प्रमाण पत्र बनाना है। उन्हें पंचायतम मुख्यालय में उपलब्ध रहना है। इससे लोगों को सुविधा होगी। पासवर्ड नहीं आने से प्रमाण पत्र बनाने का कार्य नहीं हो रहा था। बैठक में पंचायत सचिवों को संशोधित नियमों, उपनियमों आदि के बारे में बताया गया। तीस दिन के भीत...