सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- सुलतानपुर। अब ब्लॉक या घर बैठकर ग्राम पंचायतों का कामकाज पंचायत सचिव नही निपटा पाएंगे। पंचायत सचिवों को भी ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज करानी होगी। एक से अधिक गांव वाले सचिव को क्रमवार रोजाना ग्रामपंचायतों में जाना पड़ेगा। जिले की 979 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती की गई है। पंचायत सचिवों की संख्या कम होने के कारण जिले की ग्राम पंचायतों को 238 कलस्टर बनाया गया है। इसमें 147 ग्राम पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती है। ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने व सुविधाओं के लिए हर गांव में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। पंचायत भवन पर एक-एक पंचायत सहायक की तैनाती की गई है। जिले की कई ग्राम पंचायतों के सचिव ग्राम पंचायत के पंचायत भ...