रामपुर, नवम्बर 6 -- ग्रामीण आबादी और जिला प्रशासन के बीच सेतु का काम करने के लिए बनाया गया पंचायत सचिव का महत्वपूर्ण पद जिले के अधिकांश गांवों में खाली पड़ा हुआ है। इन अधिकारियों की कमी ने शासन और सेवा वितरण को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिले में 680 ग्राम पंचायतें हैं, इनके हिसाब से पंचायत सचिवों की संख्या काफी कम है। जिले में ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी इन दोनों की कुल संख्या 110 के आसपास है। एक-एक पंचायत सचिव पर चार से पांच ग्राम पंचायतों का प्रभार है। बीते दिनों जिले में कई ग्राम विकास अधिकारियों का एडीओ सहकारिता पद पर प्रमोशन भी हो गया था, उसके बाद से इनके पद भी रिक्त पड़े हुए हैं। पंचायत सचिवों की कमी की वजह से गांव में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और गांव के लोगों को ब्लाक मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। ---- ...