रामपुर, नवम्बर 6 -- विशेष सचिव राजेश कुमार त्यागी ने इस संदर्भ में निदेशक पंचायती राज व आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग को पत्र भेजा है। जिसमें पंचायत सहायकों की भांति पंचायत सचिवों की उपस्थिति भी आनलाइन किए जाने का जिक्र किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी एनएल गंगवार ने कहा कि अब पंचायत सचिवों की उपस्थिति बायोमीट्रिक अथवा ऑनलाइन दर्ज होगी, जिससे किसी भी स्तर पर मनमानी या हेराफेरी की संभावना न रहे। यह व्यवस्था ग्राम्य विकास विभाग की सहमति से लागू की जा रही है। डीपीआरओ ने बताया कि प्रत्येक स्तर पर आदेश के अनुपालन की निगरानी की जाएगी और कार्रवाई की सूचना शासन को भी भेजी जाएगी। इस व्यवस्था की कड़ी निगरानी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...