पाकुड़, मई 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों व विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुखिया व पंचायत सचिव को अंतिम चेतवानी देते हुए सभी पंचायत के पंचायत सचिवालय भवन को आदर्श पंचायत सचिवालय भवन में बदलने पर जोर दिया। डीसी ने पंचायत सचिवालय भवनों को प्रतिदिन ससमय खोलने, पंचायत सचिव को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, आधारभूत सुविधा यथा पेयजल जनप्रतिनिधियों एवं पंचायतस्तरीय कर्मियों के कक्ष के आगे नेम प्लेट, फूल के गमले, नोटिस बोर्ड, वाइट बोर्ड, सुझाव पेटी, सभी कमरों के दरवाजों एवं खिड़कियों में पर्दा, पेपर स्टैंड एवं दैनिक समाचार पत्रों की उपलब्धता, झंडोतोलन हेतु स्थल का निर्माण इत्यादि कार्य 31 मई तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने 15 वें वित्त आयोग के तहत खर्...