हजारीबाग, जनवरी 12 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी प्रखंड के कई पंचायत सचिवालय की स्थिति जर्जर हो गई है । यही कारण है कि पिछले साल कई पंचायत सचिवालय में चोरी की घटनाएं घटी । जिसमें लाखों की संपत्ति का नुक़सान हुआ ‌। इस मामले को लेकर झारखंड सरकार के पंचायती विभाग ने प्रत्येक पंचायत सचिवालय को 1 लाख 80 हजार रुपया पंचायत सचिवालय को सुदृढ़ करने के लिए राशि उपलब्ध कराया है। सरकार के पंचायती राज निदेशक निशा उरांव ने राज्य के सभी जिला के उपायुक्त को पत्र भेजकर इस दिशा में कार्य करने को कहा है । हजारीबाग जिला के उपायुक्त के निर्देश पर कटकमसांडी बीडीओ पूजा कुमारी ने सभी पंचायतों में राशि आवंटित करते हुए कार्य शुरू करने को कहा है । सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय सुदृढीकरण योजना से संबंधित राशि 1 लाख 80 प्रति पंचायत आवंटित किया गया है। कटकमसांडी ...