हजारीबाग, अप्रैल 14 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग प्रखंड की नवादा पंचायत में लाखों की लागत से पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया बावजूद ग्रामीणों को अब तक पंचायत सचिवालय के माध्यम से मिलने वाली सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि सरकार का आदेश है कि पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक , राजस्व कर्मचारी , मुखिया सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को पंचायत सचिवालय में बैठकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना है। इससे ग्रामीणों को छोटे-छोटे काम के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसमें मुख्य रूप से जाति, आय , आवासीय प्रमाण पत्र ,कृषि संबंधित समस्या लगान रासीद ,आय ,जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने का काम करना है। लेकिन पंचायत स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारियों के नहीं पहुंचने के कारण लोगों को जाति , आय...