चतरा, फरवरी 3 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में रविवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मनरेगा दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर मनरेगा योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 में महिला मजदूरों को खासकर मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराने, योजना को लेकर आयोजित होने वाले बैठक में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ाने और उन्हें विशेष रूप से जागरूक करने के कार्य को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक शामिल हुए। तरवागड़ा पंचायत सचिवालय में आयोजित मनरेगा दिवस में उपस्थित मजदूरों को रोजगार सेवक कौशल प्रजापति ने बताया कि जिन मजदूरों ने पिछले साल सौ दिनों का काम पूरा किया है। उन मजदूरों को मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और रोजगार सेवक द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित ...