देवघर, जुलाई 22 -- मारगोमुंडा। प्रखंड स्थित बाघमारा पंचायत सचिवालय में सौंदर्यीकरण के तहत सभागार कक्ष में लगाया गया सभा राउंड टेबल व अन्य उपस्कर दीमक का आहार बन गया है। बताया जाता है कि टेबल और उपस्कर लगाए जाने के बाद से पंचायत सचिवालय के सभा कक्ष का रख-रखाव नहीं होने और किसी तरह की बैठक व सभा का आयोजन नहीं होने से सभागार कक्ष में लगा उपस्कर दीमक का आहार बन गया है। सभागार कक्ष का उपयोग में नहीं आने से कक्ष के अंदर गंदगी का अंबार लग गया है। देखरेख के अभाव में पंचायत सचिवालय के अंदर मुखिया कक्ष का दरवाजा भी दीमक का शिकार हो गया है। पंचायत सचिवालय के अंदर रखा लाखों का उपस्कर खराब हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...