गिरडीह, जुलाई 30 -- गिरिडीह। पचंबा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पंचायत सचिवालय तेलोडीह में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लगभग 36 घंटे के अंदर इस मामले का उद्भेदन कर दिया और चोरी की वारदात में शामिल एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पंचायत सचिवालय से चोरी हुए कंप्यूटर का सीपीयू, मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस एवं प्रिंटर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पचंबा थाना में मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन कर पचंबा अंचल के पुलिस निरीक्षक मंटु कुमार एवं पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से पंचायत सचिवालय तेलोडीह में हुए चोरी की वारदात का उद्भेदन किये जाने की जानकारी दी। बताया कि 27 जुलाई की रात पंचायत सचिवालय तेलोडीह में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में सब्बीर आलम की शिकायत पर पचंब...