हजारीबाग, मई 4 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले के पंचायत सचिवालय के बाद सरकारी स्कूल चोरों के निशाने पर है। जो लगातार धावा बोल रहे हैं। दर्जन भर से ज्यादा स्कूल में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। सबसे चौंकाने वाला मामला कटकमसांडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुलमी का सामने आया है। चोर अब तक इस विधालय को तीन बार टार्गेट कर चुके हैं। दो बार चोरी का सुराग पुलिस को अभी तक नहीं मिला है कि चोरों ने 27 अप्रैल को फिर निशाना बना दिया। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार शर्मा दौड़े भागे कटकमसांडी थाना पहुंचे। लेकिन पुलिस ने शिकायत पर न तो प्राथमिकी दर्ज किया और न आवेदन-पत्र की प्राप्ति दी। यहां तक कि जांच पड़ताल भी शुरू नहीं किया। पुलिस के इस रवैए से प्रधानाध्यापक परेशान है। उनका कहना है कि चोर लगातार सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खासकर किचन क...