बोकारो, जनवरी 28 -- चंदनकियारी प्रखंड के कुसुमकियारी पंचायत सचिवालय का विधिवत उद्घाटन विधायक उमाकांत रजक ने फीता काट कर किया। विधायक ने कहा कि पंचायत सचिवालय अब विधिवत रूप से क्षेत्रवासियों को समर्पित किया जा रहा है। अब यह सचिवालय पंचायत स्तर पर सुशासन, पारदर्शिता और जनसेवा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्यालय के रूप में नियमित काम करेगा। इस नवनिर्मित पंचायत सचिवालय से ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं, प्रमाण-पत्रों, शिकायत निवारण एवं विकास से जुड़े कार्यों में सुविधा प्राप्त होगी। अब कुसुमकियारी, घांघरागोडा, काशीटांड, चंडीपुर, नूनिया डीह, तुमकू टांड़ के लोगों को अपने कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि गांव के सर्वांगीण विकास, जनभागीदारी और सशक्...