गढ़वा, मई 4 -- डंडई, प्रतिनिधि। शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवन सचिवालय संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संबंधित पंचायत के कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे। रारो पंचायत सचिवालय के सभागार भवन में मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। उस दौरान बैठक में मनरेगा, आवास योजना, जन वितरण प्रणाली राशन कार्ड का ई-केवाईसी, पेंशन योजना, 15वें वित्त से संचालित योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पेयजल एवं स्वच्छता, आंगनबाड़ी का संचालन, कल्याण विभाग,जेएसएलपीएस सहित कई अन्य विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक को लेकर शुरुआती दौर में बड़ी कम संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। उसके बाद धीरे धीरे संख्या बढ़ती गई। बीडीओ देवलाल करमाल...