सीवान, फरवरी 18 -- सिसवन। प्रखंड के रामपुर पंचायत के पड़री गांव में कराए गए एक कार्य में बीडीओ राजेश कुमार ने मुखिया, तकनीकी सहायक व पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की है। 3 दिनों के अंदर अपने पक्ष रखने की बात कही है। बीडीओ ने बताया कि पड़री गांव के शैलेश कुमार सिंह ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर काली स्थान मंदिर में पीसीसी व टाइल्स लगाने के काम पर आपति जताई थी। जिसकी जांच सीओ द्वारा की गई थी। वह काम गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया गया था। जिसकी सुनवाई के बाद अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी ने बीडीओ को पत्र देकर स्पष्टीकरण पूछते हुए उन पर कार्रवाई करने की बात कही है। यहां कराए गए काम में सरकारी राशि का दुरुपयोग है, जिसकी वसूली होनी चाहिए। बीडीओ ने कहा कि इन लोगों के जवाब के बाद जरूरत हुई तो जांच कर कर कार्रवाई के लिए लिखा ज...