कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- कुशीनगर। शीतलहर के सर्द मौसम देखते हुये बेघर, बेसहारा व दूरदराज से आए यात्रियों व राहगीरों को गांवों में सर्दी की रात गुजारने के लिए पंचायत भवनों में अस्थाई रैन बसेरा बनाने के लिये डीपीआरओ ने सभी एडीओ व सचिवों को आदेशित किया है। उन्होंने रैन बसेरे में सोने के लिये रजाई, गद्दा के इंतजाम किये गये हैं। इसके अलावा ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा के पास अलाव व प्रकाश की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। जिले के सभी ग्राम पंचायतो में आम जनमानस को ठंड से राहत दिलाने के लिए डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने एडीओ पंचायतो व सचिवो को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने ठंड के मौसम में गांवों में रुकने वाले यात्रि व अन्य व्यक्तियों को कोई असुविधा न हो इसको ध्यान रखते हुये पंचायत भवनों तथा अन्य सामुदायिक भवनों में अस्थाई रैन ब...