पिथौरागढ़, मई 29 -- क्वीतड़-जमतडी मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों ने पंचायत व विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। गुरुवार को क्वीतड के प्रशासक श्याम सुंदर सिंह सौन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को पत्र दिया। कहा कि बीते 14 सालों से क्वीतड-जमतडी सड़क बदहाल है। सड़क की दशा में सुधार हो इसके लिए पूर्व में विधानसभा चुनाव बहिष्कार किया गया। चुनाव बहिष्कार के बाद भी प्रशासन व लोनिवि के कानों में जूं नहीं रेंगी। ग्रामीणों ने जल्द डामरीकरण की कार्रवाई न होने पर लोनिवि कार्यालय में आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...