बांका, जुलाई 30 -- बौसी। निज संवाददाता भारतीय जनता पार्टी की द्वारा मंगलवार को बौसी स्थित मंदार इन में कटोरिया विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत के साथ हुई, जिसके बाद कार्यशाला का उद्घाटन कटोरिया की विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रभारी मनीष पांडे, कंचन चौरसिया, राजीव लोचन मिश्रा एवं पूरनलाल टुडू सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर से मजबूत करने के लिए पंचायत एवं बूथ स्तर के अध्यक्षों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि संगठन को सशक्त करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क और जाग...