गिरडीह, नवम्बर 10 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में रविवार को बीपीओ राजकुमार हेंब्रोम की अगुवाई में कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में प्रखंड से लेकर पंचायत मुख्यालयों में सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश गठन के रजत जयंती के अवसर पर पंचायत व प्रखंड स्तर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बीपीओ राजकुमार हेंब्रम ने बताया कि 11 नवंबर को पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत विशेष ग्राम रोजगार दिवस, प्रभात फेरी व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। 12 नवंबर को पूर्ण हो चुके प्रधानमंत्री व अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश तथा आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। 13 नवंबर को जलछाजन व 14 नंवबर को ज...