मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में आयोजित होनेवाले पंचायत व नगरपालिका उपचुनाव के लिए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगों का गठन कर दिया है। इन कोषांगों में अधिकारी और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने और कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपचुनाव के लिए गठित कार्मिक सह मतगणना कोषांग में अपर समाहर्ता संजीव कुमार को वरीय प्रभारी पदाधिकारी और जिला स्थापना प्रशाखा के वरीय उपसमाहर्ता व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व मतपेटिका कोषांग में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम को वरीय प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, जबकि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय...