हाथरस, सितम्बर 15 -- भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव एवं एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर एक बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी स्नातक के क्षेत्रीय संयोजक एवं पूर्व राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा रहे। बैठक को संबोधित करते हुए देवेंद्र शर्मा ने कहा कि एमएलसी स्नातक का चुनाव होना तो अभी 26 में है, लेकिन इसकी तैयारी हमें अभी से करनी है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का काम किया जाएगा इसलिए सभी पदाधिकारी अधिक से अधिक नाम बढ़ाएं जिससे चुनाव को आसानी से जीता जा सके। बैठक को संबंध करते हुए लोकसभा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि यदि हमने अपने वोट बढ़ाने का कार्य ठीक से किया तो कोई हमें एमएलसी स्नातक क...