आजमगढ़, दिसम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। पंचायती राज विभाग अब ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की हकीकत तय करने के लिए पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) जारी किया है। पीडीआई विकास को आवंटित धन और उसके समुचित उपयोग का पैमाना बनी है। इसी से वार्षिक रिपोर्ट रिपोर्ट तैयार हो रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर पंचायतों में नई योजनाएं लागू करने के साथ ही पुरस्कार के लिए पंचायतें अपना स्थान बना सकेंगी। पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) के लिए जिले की 1811 ग्राम पंचायतों को अब सुशासन और स्वास्थ्य के साथ ही महिलाओं के हित से जुड़े मानक पर भी खरा उतरना होगा। इसके लिए तय बिंदुओं पर पंचायतों की पड़ताल की जा रही है। इसमें आम लोगों का फीड बैक भी लिया जाएगा। इसके आधार पर ही पंचायतों को अंक देकर उनकी ग्रेडिंग तय होगी। साथ ही ग्राम पंचायत को अवार्ड भी इसकी रेंकिंग के हिसाब...