बेगुसराय, फरवरी 24 -- छौड़ाही, एक संवाददाता। आदर्श प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुखिया, आवास सहायक, विकास मित्र, पंचायत सचिव, तकनीक व कार्यपालक सहायक आदि ने भाग लिया। बीडीओ रामपुकार यादव ने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार से स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त कर उसका डाटा संग्रह करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होनें जनप्रतिनिधि व कर्मियों से सामंजस्य स्थापित कर पंचायत की विकासपरक योजनाओं के ग्रेडिंग के लिए इंट्री कराने में आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। मौके बीएओ पारसनाथ काजी, मुखिया रामसेवक पासवान, रामप्रीत ठाकुर, पंकज दास, काजल कुमारी, रामचंद्र महतो, रामसागर यादव, कैलाश राम, देवेंद्र कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस...