पीलीभीत, जुलाई 17 -- गोमती सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों और मीडिया कर्मियों की एक दिवसीय पंचायत विकास सूचकांक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कई मुद्दों पर ट्रेनिंग दी गई। पंचायत विकास सूचकांक विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास उपनिदेशक पंचायती महेंद्र सिंह, डीडीओ संजय कुमार ने किया। जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने सर्वप्रथम कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों को पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स की जानकारी देना है, जिससे सभी पंचायत का उत्तर सही प्रकार से भरा जा सके। इसमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन डाटा फीडिंग एवं डाटा प्वाइंट्स पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में बोलते हुए मंडलीय डीपीएम सचिन देव, डीपीएम अंशुल वर्मा, ...