पूर्णिया, जुलाई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंचायत विकास सूचकांक की तैयारी शुरू हो गयी है। अब पूर्णिया जिला के 230 पंचायतों की ग्रेडिंग की जायेगी। सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को नौ थीम में डिवाइड किया गया है। इसके आधार पर पंचायत के 29 कार्यों की आधार पर यह ग्रेडिंग की जाएगी। ए प्लस, ए, बी,सी और डी यानी पांच श्रेणी में ग्रेडिंग होगी। इसकी प्रविष्टि पीआईए पोर्टल पर होगी। इससे जनता को पता चल पाएगा कि उनका पंचायत किस पोजीशन में है। पंचायत में क्या क्या काम हो रहा है। साथ ही ऐसे पंचायतों को नेशनल अवार्ड के लिए चिन्हित करने में भी आसानी होगी। पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई 2.0) पंचायती राज विभाग बिहार सरकार का यह एक महत्वपूर्ण पहल है। जिला पंचायत संसाधन केंद्र पूर्णिया के मास्टर ट्रैनर के द्वारा सभी बीपीआरओ, बीईए और पंचायत सचिवों को ...