बेगुसराय, नवम्बर 28 -- नावकोठी,निज संवाददाता। रजाकपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को आमसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया श्वेता भारती ने की। आम सभा में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, षष्ठम वित्त आयोग एवं पंद्रहवीं वित्त योजना के तहत प्रस्तावित योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।सभा में विभिन्न विकासात्मक कार्यों, पंचायत स्तर पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं और भविष्य की जरूरतों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। आगामी वर्ष के लिए पंचायत के विकास रोडमैप को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ग्रामीणों से सुझाव भी लिए गए।ग्रामीणों ने आशा जताई कि पंचायत स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। मौके पर पंचायत सचिव चंदन कुमार...