गोपालगंज, फरवरी 24 -- विजयीपुर l एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंडस्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पंचायत में सरकारी योयनाओं की विकास की गति लाने पर बल दिया गया। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली गयी। प्रशिक्षण में महिला सशक्तिकरण, जीविकोपार्जन, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य , हरियाली, बुनियादी ढांचा, नवाचार, संसाधनों का प्रभावी रिपोर्ट, सूचना व प्रौद्योगिकी आदि पर चर्चा की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...