बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- पंचायत रोजगार सेवक से साइबर ठगी का प्रयास शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी प्रखंड की हुसैनाबाद पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक प्रफुल्ल कुमार सिंह का मोबाइल साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। हैकर ने करीब दो घंटे तक मोबाइल को अपने कब्जे में रखकर उनके व्हाट्सएप से सभी परिचितों को एपीके फाइल भेज दी। प्रफुल्ल कुमार की सूझबूझ से कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी परिचित के नंबर से आए डॉट एपीके फाइल को डाउनलोड न करें, यह मोबाइल हैकिंग का तरीका है। उन्होंने व्हाट्सएप हेल्प सेंटर की मदद से अपना अकाउंट रिकवर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...