मुजफ्फरपुर, मई 20 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के मनरेगा कार्यालय के सभागार में मंगलवार को कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित हुई। इसमें प्रखंड की जगदीशपुर बाया पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक 50 वर्षीय शशि शेखर कुमार के निधन पर शोक जताया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। शशि मूलरूप से नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले थे। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। मौके पर कनीय अभियंता सुरेश कुमार निराला, लेखापाल रामप्रसाद, धर्मेंद्र सहनी, रामाधार प्रसाद सिंह, राजू बैठा, जयकिशोर सिंह, श्रवण कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...