पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। डीपीआरओ रोहित भारती ने केंद्रीय वित्त आयोग की सबसे अधिक अवशेष धनराशि वाली ग्राम पंचायतों के 14 पंचायत सचिवों समेत 17 सचिवों को नोटिस जारी किए हैं। इनसे अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया गया है। पिछले दिनों वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग न करने पर बिलसंडा के पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार, बीसलपुर के पंचायत सचिव पुष्कर राणा और पूरनपुर के पंचायत सचिव विजय पासवान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनका एक दिन का वेतन काट दिया गया है। इसी तरह केंद्रीय वित्त आयोग की सबसे अधिक धनरााशि अवशेष वाली ग्राम पंचायतों के 14 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। अभी तक धनराशि खर्च करने में सुस्ती दिखाई है। डीपीआरओ ने मरौरी ब्लाक के दो गांवों दियूरी और भूड़ा सरैंदा का निरीक्षण कर गांव में साफसफाई समेत अन्य सुविधाओं के बा...