रामपुर, जून 1 -- पंचायत राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने शनिवार को सींगनखेड़ा गांव में विकास कार्यों का सत्यापन किया। इस दौरान पंचायत निदेशक ने प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट पंचायत घर एवं लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। पंचायत घर पर ग्रामीणों से संवाद कर विकास कार्यों की हकीकत जानी। विकासखंड सैदनगर क्षेत्र के सींगनखेड़ा गांव में शनिवार को पंचायत राज निदेशक अमित कुमार सिंह का आगमन हुआ। पंचायत निदेशक ने निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम खेल हब का भी भ्रमण किया। उसके बाद पंचायत निदेशक विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए सींगनखेड़ा गांव पहुंच गए। प्लास्टिक मैनेजमेंट का निरीक्षण करने के बाद पंचायत निदेशक ने गोशाला पंचायत घर लाइब्रेरी स्कूल आदि का भ्रमण किया। इस दौरान पंचायत निदेशक ने अफसरो को कुछ दिशा निर्देश भी दिए। पंचायत घर पर चौपाल के दौरान पंचायत निदेशक ने...