लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय हिन्दुस्तान संवाददाता लखीसराय। जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी ने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, लेखापाल-सह-आईटी सहायकों तथा पंचायत स्तरीय कार्यपालक सहायकों/डाटा एंट्री ऑपरेटरों को 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार को होने वाली महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया है।जारी पत्र में कहा गया है कि जिला परिषद सभागार में ग्राम पंचायतों में संचालित एवं क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु यह बैठक आयोजित की गई है। सभी संबंधित कर्मियों को अपनी-अपनी पंचायतों की अद्यतन प्रतिवेदन रिपोर्ट के साथ समय पर पहुंचना अनिवार्य होगा। बैठक में अनुपस्थित रहने या बिना रिपोर्ट के पहुंचने की स्थिति को विभाग गंभीरता से लेगा। पंचायत स्तर पर चल रही सभी...