गोपालगंज, अप्रैल 14 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के बिस्टोल गांव में रविवार की रात में पंचायत युवा मोर्चा का पहला स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने पंचायत युवा मोर्चा के कार्यों को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा अपने पांच निश्चय पर बेहतर कार्य कर रही है। पंचायत युवा मोर्चा संगठन जिस उमंग के साथ जनहित में कार्य कर रहा वह अन्य के लिए अनुकरणीय है। समारोह के दौरान नन्हे कलाकारों सहित अन्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य दीपक कुमार दीपू, संस्थापक इंद्रजीत यादव, बसंत राय, विनोद राय, अरविंद कुमार पासवान, राकेश कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, राजू कुमार यादव, देवेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, आनंद कुमार कुशवाहा, भारत कुमार कुशवाहा आदि थे।

ह...