लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गोला देहात ग्राम पंचायत भवन में वरिष्ठ नागरिकों को ग्राम प्रधान राजेश गिरि ने सम्मानित किया। जिसमें 25 अधिवक्ता और 60 रिटायर्ड कर्मचारी शामिल हैं। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्रा और विशिष्ट अतिथि प्रो. राम औतार विश्वकर्मा, नरेश सिंह तोमर, डा. मुन्नू लाल कन्नैजिया, महेन्द्र नाथ पाठक, प्रेम किशोर मिश्रा,के के शुक्ला, ज्ञानी गुरुमुख सिंह ने शहर के 85 वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान राजेश गिरि ने बताया कि उनके द्वारा प्रयास रहता है कि गोला देहात के कोने-कोने में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे। जिसको लेकर शासन और प्रशासन के द्वारा प्रमाण पत्र भी मिले हैं। इस मौके पर सचिव ललित वर्मा, श्रीकृष्ण अवस्थी, श्रीराम शुक्ला, लक्ष्मण प्रसाद म...