बिहारशरीफ, मई 21 -- रहुई, निज संवाददाता। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब पंचायत में ही प्रमाण पत्र बन जाएगा। बीडीओ शिखा कुमारी ने बताया कि सभी पंचायत सचिव को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। पंचायत में ही प्रमाण बनने से लोगों के समय और पैसे की बचत होगी। पंचायत में प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया सरल और तेज होगी। यह निर्णय स रकार के डिजीटल पंचायत और गांव की सरकार, गांव की सेवा योजना के तहत लिया गया है। पंचायत सचिव प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत अधिकारी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...