मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- फुगाना के गांव जोगियाखेड़ा खेड़ा में दोनों वर्गो से कई गांवों के जिम्मेदार लोगों की पंचायत हुई। जिसमें हिन्दू समाज के लोगों ने अपह्रत मुस्लिम नाबालिग लड़की को शीघ्र ही तलाश कर उसके परिजनों को सौंपने की घोषणा की। मुस्लिम समाज के लोगों ने इसकी सराहना की है। इस सम्बंध में वे एसएसपी से भी मिले। एसएसपी ने फुगाना थानाध्यक्ष को शीघ्र लड़की की बरामदगी के निर्देश दिए हैं। फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 दिसम्बर की रात्रि में मुस्लिम समाज की एक 16 वर्षीय लड़की को गांव का ही दूसरे समाज का युवक ले गया था। लड़की के भाई ने फुगाना थाना में युवक जोगिद्र व उसके भाई रवि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में गांव जोगियाखेड़ा में दोनों समुदायों के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक मंगलवार को हुई। जिसमें राजपुर के प्रधानपुत्र नारायण ...