गोपालगंज, अप्रैल 10 -- फुलवरिया। एक संवाददाता फुलवरिया अंचल क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाने की योजना पर तेजी से कार्य शुरू हो गया है। इस संबंध में जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया अंचल प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। यह जानकारी अंचलाधिकारी बीरबल वरुण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को अंचल कार्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजस्व कर्मचारी सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित हुए। इस दौरान सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए उपयुक्त भूमि का चयन करें और उसका प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर अंचल कार्यालय को दें। चयनित भूमि की पैमाइश कराकर प्रतिवेदन जिलाधिकारी गोपालगंज को भेजा जाएगा। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। सीओ ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में कि...