फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- बल्लभगढ़। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के नजदीक मोहना और आसपास गांवों में जमीन के सर्किल रेट बाजार भाव के बराबर बढ़वाने को लेकर रविवार को गांव मोहना में एक पंचायत का आयोजन किया गया। श्री हनुमान मंदिर मोहना में हुई पंचायत में ग्रामीणों ने मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर सर्किल रेट बढ़वाने की मांग करने का निर्णय लिया। मोहना सहित हीरापुर, पन्हेंड़ा, छांयसा, जल्हाका, गोपीखेड़ा और सहित कई गांव के प्रमुख लोग पहुंचे। जिसकी अध्यक्षता डीके शर्मा ने की। इस दौरान किसानों ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 2025 में जमीन के सर्किल रेट न बढ़ाने की घोषणा की हुई है परंतु पुराने सर्किल रेट बहुत कम है। मोहना का पुराना सर्किल रेट 82.5 लाख प्रति एकड़ है। जबकि जमीन की मौजूदा में जमीन की मार्केट में वैल्यू लगभग छह से सा करोड़ प्रति एकड़ है। जिसमें जमीन आसमान...