मुजफ्फरपुर, जून 9 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। रेपुरा गांव में रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर पंचायत में सरपंच पति नितेश कुमार पर हमले में नंदभूषण ठाकुर और उसके पुत्र प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि रेपुरा स्कूल के प्रांगण में 28 मई को नल जल के पानी को लेकर विवाद हुआ था, जिसे सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। उसी दौरान पंचायत में कुछ असामाजिक तत्वों ने सरपंच सुजाता कुमारी के पति नितेश कुमार पर हमला कर दिया था। उसके साथ मारपीट की गई। नितेश को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...