सीवान, अप्रैल 6 -- दरौंदा, एक संवाददाता। पंचायतों में रिक्त जनप्रतिनिधियों के पद को लेकर उप चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि दरौंदा में चार पंचायतों में चार पंच पद रिक्त हुए हैं। जिसमें एक पंचायत चुनाव के दौरान पिनर्थु खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 7 में पंच पद के लिए नामांकन नहीं हुआ था। जबकि करसौत पंचायत के वार्ड संख्या 10 में निर्विचित पंच सदस्य की मृत्यु जनवरी 2024 में हो गई। हड़सर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में पंच सदस्य की मृत्यु 15 अप्रैल 2024 को हो गई। रमसापुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 में पंच सदस्य की 7 सितंबर 2024 की मृत्यु हो गई। इसके अतिरिक्त कौथुआ सारंगपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में पंच सदस्य की मृत्यु 25 अगस्त 2025 को हो गई। इन पदों पर उपचुनाव होने हैं।

हिंदी ...