फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव सोतई के गौरव हत्याकांड में युवती व तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव सोतई की जाट चौपाल पर पंचायत की। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने एसीपी तिगांव अशोक कुमार को जल्द से जल्द कार्रवाई के आदेश दिए। एसीपी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे। गांव सोतई में शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे जाट चौपाल पर ग्रामीण जमा हुए और बैठक का आयोजन किया। अध्यक्षता झम्मन सिंह ने की, जबकि वहां पर प्रमुख रूप से कंचन रावत, पूरन रावत, धर्म सिंह चौधरी सहित काफी लोग मौजूद थे। इस दौरान मृतक गौरव के पिता ने प्रेम चंद ने बताया कि शादी से ठीक दो दिन पहले उसके बेटे के साथ पांच युवकों ने बेरहमी से मारपीट की, जिससे 19 अप्रैल की उसकी ...