मेरठ, सितम्बर 16 -- समर गार्डन कॉलोनी में पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। युवक और उसके दोस्त पर हमला किया गया और जमकर पीटा गया। पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शाहवेज निवासी समर गार्डन कॉलोनी लिसाड़ी गेट ने अपने दोस्त शाहबाज को 20 हजार रुपये उधार दिए थे। रकम मांगने पर विवाद हो रहा था। तीन दिन पहले दोनों के बीच मारपीट हुई थी। इसी बात का निपटारा करने के लिए सोमवार शाम को पंचायत बुलाई गई। पंचायत में आरोपी शाहबाज ने साथियों के साथ शाहवेज और उसके दोस्त मुर्सलीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों को जमकर पीटा। शाहवेज की तहरीर पर पुलिस ने शाहबाज समेत पांच पर मुकदमा किया। ------------- बाट से हमला कर महिला का सिर फोड़ा मेरठ। सायरा पत्नी आमिर निवासी उज्जवल गार्डन का अपनी जेठानी से सोमवार दोपहर पानी घर के बाहर डालने को लेकर...