मिर्जापुर, जुलाई 8 -- जिगना। थाना क्षेत्र के घुघुटी गांव में बहू-बेटे के बीच आपसी विवाद के निपटारे के लिए चल रही पंचायत में मायके पक्ष ने ससुर और पति की पिटाई कर दिए। गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश शुक्ल तथा 27 वर्षीय अंशुमान को मारपीट कर घायल कर दिए। घायल की तहरीर पर पुलिस ने विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के निफरा गाँव निवासी विवेक, राजेश, गुड्डू के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...