शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। सोमवार को राष्ट्रीय समन्वय किसान मंच द्वारा जिला गन्ना अधिकारी शामली कार्यालय पर एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने जिले की तीनों शुगर मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान न कराने पर रोष व्यक्त किया। उन्होने चेतावनी दी कि यदि भुगतान नही हुआ तो कडे निर्णय लिये जायेगे। सोमवार को राष्ट्रीय समन्वय किसान मंच द्वारा जिला गन्ना अधिकारी शामली कार्यालय पर किसानों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में जिले की तीनों चीनी मिलों द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की गई। किसानों की पंचाचयत में तीनों चीनी मिल के अधिकारी व तीनो गन्ना समितियों के सचिव व उप जिला गन्ना अधिकारी पहुंचे और किसानों से वार्ता की। राष्ट्रीय समन्वय किसान मंच के अध्यक्ष मास्टर संजीव सिलावर ने तीनों चीनी मिलों के अधिकारियों...