चतरा, सितम्बर 9 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि । हंटरगंज प्रखंड कार्यालय में सोमवार को पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख ममता कुमारी शामिल हुई। कार्यशाला में हंटरगंज प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। साथ ही पंचायती राज्य के तहत पंचायत में किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से पंचायत प्रतिनिधियों को बताया गया। इस दौरान पंचायती राज अधिनियम के तहत अपने पंचायत में बेहतर कार्य करने वाले मुखिया और सचिव को सम्मानित किया गया। जिसमें पैनी कला पंचायत के मुखिया बाबू नंद पासवान और पंचायत सचिव अंजली कुमारी को प्रथम पुरस्कार, गेरुआ पंचायत के मुखिया दूधनाथ यादव एवं पंचा...